श्री दर्शन मुनि उदासीन नागा बाबा का स्वर्गवास, लोग दे रहे हैं श्रद्धांजलि
तंत्र सम्राट की उपाधि से सम्मानित थे नागा बाबा
कई राजनेता थे उनके शिष्य
बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किया था इलाके में काम
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले तंत्र सम्राट श्री दर्शन मुनि उदासीन नागा बाबा कमौली वाले का आज वाराणसी स्थित गायघाट आश्रम में स्वर्गवास हो गया। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि तकरीबन 90 वर्ष की अवस्था में उनकी हार्टअटैक से मृत्यु हुई है। उनके निधन की जानकारी होते ही नागा बाबा के अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि कमौली वाले नागा बाबा मूलरूप से बरहनी ब्लॉक के नरवन क्षेत्र में स्थित कसवड़ गांव के रहने वाले थे। उन्होंने किशोरावस्था में ही अपना घर परिवार त्याग दिया था और पूरा जीवन तप और तपस्या में बिताया था। कमौली में कठिन तंत्र साधना करके उन्होंने तंत्र सम्राट की उपाधि हासिल की थी।
नरवन इलाके में उन्होंने अपना बड़ा आश्रम व विद्यालय के साथ साथ महाविद्यालय तथा कई मंदिरों की स्थापना करके इलाके को समृद्ध बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने अपने इस आश्रम और विद्यालय में कई राजनेताओं और बड़े-बड़े दिग्गजों को आमंत्रित करके उस इलाके में कई विकास कार्य भी करवाए थे।
बताया जा रहा है कि आज गुरुवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक आने के बाद उनका स्वर्गवास हो गया है। उनके निधन की सूचना पर राजनेताओं के साथ-साथ उनके भक्त भी उनको उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आश्रम में पहुंच गए हैं और उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






