जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता आनंद सिंह निलंबित, बैठा दी गयी है जांच

प्रधानाचार्य के साथ गाली-गलौज, मारपीट व अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोपों से घिरे नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा के प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है।
 

सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में कार्रवाई

मैनेजर ने प्रवक्ता को किया निलंबित

यह है आनंद सिंह के उपर लगाए गए आरोप

चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके में स्थित इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के साथ गाली-गलौज, मारपीट व अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोपों से घिरे नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा के प्रवक्ता को निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद प्रबंधक ने यह कार्रवाई की है। साथ ही साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को भी कार्रवाई के बारे में जानकारी दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि इतिहास विषय के प्रवक्ता आनंद सिंह न तो समय से विद्यालय आते हैं और ना ही छात्रों का क्लास लेते हैं। टोकने पर मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं।

इसके बाद कॉलेज के प्रबंधक अवध बिहारी सिंह ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया। प्रवक्ता के इस आचरण को शिक्षक नियमावली के खिलाफ पाया गया। प्रबंध कमेटी से सलाह के बाद आनंद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। 

प्रबंध समिति के सदस्य और विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों की पांच सदस्यीय कमेटी को जांच कर दो माह में आख्या प्रस्तुत करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई से अध्यापकों में खलबली मची हुई है। वहीं पूरे मामले की डीआइओएस को भी जानकारी दे दी गयी है और कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*