जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब हर माह चंदौली में मिलेंगे न्यूरोसर्जन डॉ. कुमार आशीष, ऐसे ले सकते हैं न्यूरो संबंधी सलाह

चंदौली समाचार से बातचीत के दौरान डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि उन्होंने जनपद चंदौली में हर माह के पहले मंगलवार को ओपीडी की सेवा देने की तैयारी शुरू की है।
 

हर माह के पहले मंगलवार को 4 घंटे की ओपीडी सेवा होगी शुरू

6 दिसंबर से होने जा रही है शुरुआत

9369-610-744 पर कॉल करके बुक कराएं अपना अपॉइंटमेंट

चंदौली जिले के अंदर अब हर सप्ताह न्यूरो सर्जन की सेवाएं उपलब्ध होने जा रही हैं। इसके लिए जाने माने सर्जन व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार आशीष ने हर सप्ताह अपनी सेवाएं देने की तैयारी की है। सुविधा अब चंदौली जिला मुख्यालय पर उपलब्ध होगी। इसके लिए अब इससे संबंधित मरीजों को बनारस या लखनऊ का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।


 चंदौली जिले के ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक में अब न्यूरो और स्पाइनल सर्जन की भी सुविधा व सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। यहां पर अब हर माह के पहले मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से सायंकाल 4:00 बजे तक पूर्वांचल के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉक्टर कुमार आशीष अपनी सेवाएं देंगे। यहां पर जनपद चंदौली और आसपास के मरीज अपॉइंटमेंट लेकर अपना इलाज करवा सकते हैं या अपनी बीमारी के संदर्भ में परामर्श ले सकते हैं।

 चंदौली समाचार से बातचीत के दौरान डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि उन्होंने जनपद चंदौली में हर माह के पहले मंगलवार को ओपीडी की सेवा देने की तैयारी शुरू की है। इसके लिए वह दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 4, गौतम नगर, स्टेट बैंक के बगल वाली गली में मौजूद ईशान स्पेशलिटी क्लीनिक पर मौजूद रहेंगे। जिन मरीजों को सिर दर्द, माइग्रेन, मिर्गी रोग, बेहोशी, चक्कर आना, सिर एवं रीढ़ की हड्डी की चोट, कमर और गर्दन में हमेशा बने रहने वाला दर्द, ब्रेन हेमरेज, माइग्रेन, दिमागी बुखार, लकवा, ब्रेन एवं स्पाइनल ट्यूमर, रीड की हड्डी और दिमाग की टीबी, बच्चों के रीड की हड्डी और अन्य बीमारियां से पीड़ित लोग अपना उपचार कराने के लिए सलाह ले सकते हैं।

 इसके साथ ही साथ माइक्रो सर्जरी, इंडोस्कोपी, ब्रेन इन्जियोग्राफी, दूरबीन विधि से डिस्क एवं ट्यूमर का इलाज, लकवा रोग ग्रसित मरीजों का रिहैबिलिटेशन और मिर्गी रोग का सफल इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध होगी।

 डॉ कुमार आशीष ने कहा कि जो भी मरीज उनसे परामर्श लेना चाहते हैं वह क्लीनिक पर आने से पहले 9369 610 744 मोबाइल नंबर पर कॉल करके अपना अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं या www.ishaanclinic.com पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इससे मरीजों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 आपको बता दें कि डॉ कुमार आशीष न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ हैं और वाराणसी जिले में गैलेक्सी हॉस्पीटल में अपनी सेवाएं देते हैं। उन्होंने एसजीपीजीआई से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की डिग्री हासिल की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*