जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसा होगा चंदौली का नया न्यायालय परिसर, अफसरों को दिया गया डिजाइन बनाने का आदेश

 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिले के जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक के साथ नियमित बैठकें करें।
 

मुख्यमंत्री योगी का लोक निर्माण व नियोजन को निर्देश

एसपी-डीएम को भी आया आदेश

ऐसे बनायी गयी है कैटेगरी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली समेत 10 जिलों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस न्यायालय भवनों के निर्माण के लिए योजना बनाने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नियोजन विभाग के अफसरों से 15 दिन के अंदर इस पर अपना प्रेजेंटेशन देने के लिए निर्देश दिया है।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के चंदौली, बहराइच, आगरा, औरैया, हापुड़, महोबा, हाथरस के अलावा दो अन्य नए जिलों में नए न्यायालय भवनों का निर्माण होना है। इसकी डिजाइन न सिर्फ खूबसूरत होनी चाहिए, बल्कि इसको वर्टिकल आकार में बनाया जाना चाहिए, जिससे एक ओर जमीन की बचत होगी। वहीं खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ का निर्देश दिया कि इस न्यायालय परिसर को बनाए जाते समय अगले 25 से 30 सालों के बाद की जरूरतों का भी ध्यान में रखते हुए उसके डिजाइन तैयार की जानी चाहिए।

 मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि भवनों के निर्माण के लिए तीन कैटेगरी में प्लान बनाया जाना चाहिए। जिसमें  40 से 60 लाख की आबादी ए श्रेणी व 25 से 40 लाख लाख की आबादी वाले जिले को बी श्रेणी और 25 लाख से कम की आबादी वाले जिलों के सी कैटेगरी में  रखा जाए।

 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिले के जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक के साथ नियमित बैठकें करें। जिला जज की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में न्यायालय संबंधी मामलों और जरूरतों पर चर्चा किया जाए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*