जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एक बार फिर मां की ममता हुई कलंकित, मासूम को मरने के लिए झाड़ियों में फेंका

गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने पुलिस को सूचना देकर नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया है।
 

लौवारी खुर्द में बंधी के पास झाड़ी में मिला खून से लथपथ नवजात शिशु

अस्पताल में चल रहा इलाज 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र के लौवारी खुर्द गांव में तड़के सुबह एक नवजात बच्चा पाया गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना देकर घायल देख रहे बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस के द्वारा उसके माता-पिता के बारे में जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश की जा रही है।

सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, नवनिर्मित क्वार्टर गार्ड, कैंटीन मेस भवन का शुभारंभ, फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए    https://chandaulisamachar.com/top-news-chandauli/CRPF-Group-Center-Officers-Mess-and-Canteen-Inauguration/cid8095828.htm*चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जाने के लिए डाउनलोड करें चंदौली समाचार मोबाइल एप्प*    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.chandaulisamachar

बताया जा रहा है कि नवजात शिशु बंधी के पास एक  झाड़ी में पड़ा हुआ था। गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने पुलिस को सूचना देकर नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया है। जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है और बच्चे को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

New born baby Found in Naugarh


आपको बता दें कि रविवार को  भोर में शौच के लिए जा रही महिलाओं को झाड़ी में रोने की आवाज सुनाई दी। महिलाओं ने झाड़ियों में देखा तो कपड़े में लिपटा नवजात शिशु खून से लथपथ पड़ा रो रहा था। जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते- देखते मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई। 

सोनहुल गांव स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर, नवनिर्मित क्वार्टर गार्ड, कैंटीन मेस भवन का शुभारंभ, फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए    https://chandaulisamachar.com/top-news-chandauli/CRPF-Group-Center-Officers-Mess-and-Canteen-Inauguration/cid8095828.htm*चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जाने के लिए डाउनलोड करें चंदौली समाचार मोबाइल एप्प*    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.chandaulisamachar
गांव के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने चंदौली समाचार को बताया कि फिलहाल शिशु का इलाज चल रहा है। उसके बाद उसे बाल गृह रामनगर भेजा जाएगा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बच्चा किसका है और कौन से लाकर यहां पर फेंक दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*