जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 साल से जिला संयुक्त चिकित्सालय में नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजिस्ट की कब होगी तैनाती

जिससे चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को  बाहर से प्राइवेट जांच घर से अल्ट्रासाउंड महंगी जांच कराने की मजबूरी बनी है। 

 

रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से लटका रहता है ताला

जांचकक्ष की हालत देख विधायक भी लिख चुके हैं लेटर

कोई नहीं ले रहा संज्ञान


चंदौली जिला के चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से पिछले दो वर्ष से सफेद हाथी बनी हुई है। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय भाजपा के विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने विधानसभा तक में मामले को प्राथमिकता से उठाया है और स्वास्थ्य निदेशालय को भी पत्र लिखे हैं। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात के समान सिद्ध हुआ है। जिससे क्षेत्रीय नागरिकों को सरकारी सुविधा में अल्ट्रासाउंड जांच का लाभ न मिलने से आक्रोश बना हुआ है।

बताते चलें कि चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय की ओपीडी में 400 से 500 मरीज प्रतिदिन आते हैं। जहां चिकित्सकों द्वारा बिना जांच प्रावधान के दवाएं देना समस्याएं बनी रहती है। वहीं कई मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच चिकित्सकों द्वारा लिखी जाती है। इसी को संज्ञान में देखते हुए चिकित्सालय प्रशासन की मांग पर चिकित्सालय में 3 वर्ष पूर्व अल्ट्रासाउंड कक्ष का निर्माण कर उसमें लाखों रुपए के खर्च में आधुनिक तरीके का अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की तैनाती की गई थी। लगने के कुछ दिन तक निःशुल्क अल्ट्रासाउंड का सीधा लाभ अस्पताल जाने वाले मरीजों को मिल रहा था। लेकिन दो वर्ष पहले अल्ट्रासाउंड के रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हो जाने के बाद चिकित्सालय में किसी और रेडियोलोजिस्ट की तैनाती अब तक नहीं हो पाई है। जिससे चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को  बाहर से प्राइवेट जांच घर से अल्ट्रासाउंड महंगी जांच कराने की मजबूरी बनी है। 

No Radiologist

इस स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने विगत दिनों जानकारी होने पर इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया और रेडियोलॉजिस्ट के नियुक्ति की मांग की परंतु अब तक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हो पाई है। जिससे चिकित्सालय पर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने पहुंच रहे मरीजों और परिजनों में आक्रोश बना हुआ है।

इस बाबत पूछे जाने पर चिकित्सालय के सीएमएस डॉ अजय कुमार गौतम ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हेतु कई बार निदेशालय को सूचित किया जा चुका है। लेकिन तैनाती नहीं हो पाई है जिससे उसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*