चंदौली से लखनऊ तक चलेगी नॉन स्टॉप राजधानी एक्सप्रेस बसें, 20 जनवरी से शुरू होगी सेवा
अब 5 घंटे में पूरा होगा चंदौली से लखनऊ का सफर
2 बसों की सेवा 20 जनवरी से शुरू करने की तैयारी
जानिए इसका किराया व चलने का समय
आकांक्षात्मक जनपद चंदौली के लिए जिला मुख्यालय से लखनऊ तक नॉन स्टॉप राजधानी एक्सप्रेस बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए शुरुआती दौर में दो बसों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी सेवा 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। यह बसें रास्ते में किसी भी जगह पर नहीं रोकी जाएंगी और 5 घंटे में चंदौली से लखनऊ तक का सफर पूरा कर लेंगी।
बताया जा रहा है कि जनपदवासियों की मांग पर चंदौली जिला मुख्यालय से नवाबों के शहर लखनऊ तक के लिए 20 जनवरी से राजधानी एक्सप्रेस बसों की सेवा शुरू होने जा रही है। 52 सीटों वाली बसों में 400 किलोमीटर का सफर 5 घंटे में तय कराने की योजना है और इसके लिए यात्रियों को ₹400 का टिकट लेना होगा। यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी। इससे यात्री अपने पसंद की सीट बुक करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि आकांक्षात्मक जनपद चंदौली के लिए लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग ने यह सुविधा दी है। प्रदेश सरकार के द्वारा वाराणसी जोन के जिलों राजधानी एक्सप्रेस नाम स्टॉप बसें चलाने के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव की घोषणा कर दी थी, जिसमें चंदौली में करीब 70 लाख की लागत से दो एक्सप्रेस बसें सबसे पहले चंदौली जिले में आएंगी और इनका संचालन 20 जनवरी से होगा।
इसकी जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के एआरएम सुनील कुमार दत्त ने बताया कि 20 जनवरी से नॉनस्टॉप राजधानी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। चंदौली जिला मुख्यालय से एक पर शाम 5:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और 10:00 बजे आलमबाग पहुंचेगी। वहीं आलमबाग से 11:00 बजे दिन में यह बस चलकर चंदौली जिला मुख्यालय पर शाम 4:00 बजे पहुंच जाएगी। इन बसों का एकमात्र स्टॉप प्रतापगढ़ में बनाया जा रहा है, जहां पर यात्रियों को थोड़ी देर के लिए चाय नाश्ता करने का मौका मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*