जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनराजपुर कांड आरोपी और पीड़ित सभी के नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है पुलिस

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में कन्हैया यादव की लड़की गुड़िया की मौत के बारे में पुलिस ने अपने स्तर से और भी तरीके की जांच शुरू कर दी है और पुलिस को कुछ ऐसे अहम सुराग भी मिले हैं, जिससे पुलिस की मुश्किलें हल हो सकती हैं। 

 पुलिस सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच में मृतका की मौत की वजह पार्सियल हैंगिंग बताई जा रही है। वहीं घर में पुलिस फोर्स की एंट्री के सबूत नहीं मिले हैं। कहा जा रहा है कि इस तरह के संकेत मिलने के बाद पुलिस जल्द ही गुड़िया की मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेगी। 

यह भी कहा जा रहा है कि घटना के वक्त मौके पर कन्हैया की मौजूदगी भी बतायी जा रही है। पुलिस के सूत्रों का दावा है कि कन्हैया के भतीजे ने पुलिस को बताया कि घटना के समय कन्हैया घर पर ही मौजूद था। इसीलिए पुलिस अब आरोपी और पीड़ित तो के नार्को टेस्ट का भी प्लान कर रही है, जिस से उम्मीद है कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और यह भी पता चल जाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*