चंदौली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को दिया गया मजिस्ट्रेट का पावर

चंदौली जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुपर जोन, जोन व सेक्टर में बांटकर अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है। जिला प्रशासन की ओर से जिले को 5 सुपर जोन, 15 जोन और 34 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। यह आदेश 12 सितंबर से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।

इसमें पुलिस के क्षेत्राधिकारी स्तर से लेकर चौकी प्रभारी स्तर के अफसर तैनात किए गए हैं तो वहीं हर इलाकों के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जैसे अधिकारियों के साथ खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी जैसे एक दर्जन से अधिक लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है...
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*