जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के आवेदन आधे अधूरे, कैसे मिलेगा लाभ

ऐसे लोगों को मोबाइल फोन से भी सूचना दी जा रही है, ताकि तीन दिवस के अंदर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर अपूर्ण अभिलेख पूर्ण करें। 
 

 प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लौटाए जा रहे आवेदन

 लाभार्थियों को 3 दिन का मौका

पूरा करें आवश्यक दस्तावेज


चंदौली जिले के सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी रामअवध ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2022-23 में वेबसाइट पर ऑनलाइन किए गए कई आवेदन अपूर्ण है। आवेदक इन्हें पूर्ण करें, ताकि आवेदक को योजना का लाभ देने के लिए चयन किया जा सके।  
       PM Matsya Sampada Yojana

सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी रामअवध ने बताया कि जिन आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी, पट्टा शपथ पत्र तथा ड्राइविंग लाइसेंस व अनुसूचित जाति जनजाति के आवेदक जाति प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किए हैं, उनके आवेदन पत्र वापस किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों को मोबाइल फोन से भी सूचना दी जा रही है, ताकि तीन दिवस के अंदर अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर अपूर्ण अभिलेख पूर्ण करें। 

सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी रामअवध ने बताया कि इसके अतिरिक्त 20 लाख से अधिक की परियोजनाओं के लाभार्थी लाभार्थी अंश का कम से कम 25 प्रतिशत बैंक ऋण हेतु बैंक का सहमति पत्र तथा 50 लाख या उससे अधिक की परियोजनाओं के लिए कम से कम 3 वर्ष का मत्स्य पालन क्षेत्र का अनुभव प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा करें, अन्यथा की दशा में आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा और ऐसा न करने वाले सारे लोग लाभ से वंचित हो जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*