जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PWD की चेतावनी सैयदराजा में इन 8 अतिक्रमणकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

विभाग ने अतिक्रमणकारियों से अपना कब्जा खुद हटा लेने की अपील की गयी है। अन्यथा विभाग द्वारा इसमें अभियान चलाकर कार्यवाही की जा सकती है।
 

लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड ) का मामला

अधिशासी अभियंता ने जारी की चेतावनी

28 जुलाई की शाम तक दिया मौका

चंदौली जिले के सैयदराजा पुरानी बाजार में लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जाने वाली है। इसके पहले विभाग ने अतिक्रमणकारियों से अपना कब्जा खुद हटा लेने की अपील की गयी है। अन्यथा विभाग द्वारा इसमें अभियान चलाकर कार्यवाही की जा सकती है।

जनपद के लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि सैयदराजा बाजार में पुरानी जीटी रोड पर आराजी संख्या 227 में 8 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिनको विभाग 28 जुलाई की शाम तक अपने आप अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। अन्यथा विभाग द्वारा इस संदर्भ में कार्यवाही की जाएगी।

 जानकारी के अनुसार आराजी संख्या 227 में 1. जगनारायण पुत्र स्वर्गीय वासुदेव, निवासी शास्त्री नगर 2. राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय शिवराम, निवासी शास्त्री नगर 3. लक्ष्मी शर्मा पुत्र शिवदास शर्मा, निवासी सुभाष नगर 4. कोमल शर्मा पुत्र कतवारू शर्मा, निवासी सुभाष नगर 5. यार मोहम्मद पुत्र बिस्मिल्लाह, निवासी सुभाष नगर 6. यास मोहम्मद पुत्र बिस्मिल्लाह, निवासी सुभाष नगर 7. अजीमुल्लाह पुत्र बकरीद्दू, निवासी सुभाष नगर 8. मुबारक पुत्र हमीद निवासी सुभाष नगर ने अतिक्रमण कर रखा है। इनके द्वारा अगर तय समय सीमा तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*