जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पंचायत सहायकों के इस्तीफे से सकलडीहा ब्लॉक में खलबली, काम ज्यादा थोपे जाने से हैं परेशान

पंचायत सहायकों ने अपना इस्तीफा सचिवों के माध्यम से ब्लॉक को भेज दिया है। इस्तीफे की बात सामने आने पर अफसरों में खलबली मच गई है। ऐसे में अफसर अपने कर्मचारियों के इस्तीफा की वजहों की जांच करने में जुट रहे हैं।
 

सकलडीहा ब्लॉक के पंचायत सहायकों का इस्तीफा

अब तक 3 ने दिया इस्तीफा

6 हजार के मानदेय देकर थोपे जा रहे मनमाने काम

चंदौली जिले के सकलडीहा ब्लॉक के  पंचायत सहायकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। अब तक विभिन्न गांवों में तैनात तीन पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पंचायत सहायकों ने अपना इस्तीफा सचिवों के माध्यम से ब्लॉक को भेज दिया है। इस्तीफे की बात सामने आने पर अफसरों में खलबली मच गई है। ऐसे में अफसर अपने कर्मचारियों के इस्तीफा की वजहों की जांच करने में जुट रहे हैं।

दरअसल, शासन की ओर से ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक गांवों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति पिछले दस माह पूर्व हुई थी। जिनको केवल छ: हजार रूपए मानदेय देकर पंचायत से संबंधित कार्यों को करने के लिए कहा गया था। पंचायत सहायकों पर धीरे धीरे अधिकारियों ने और भी काम लादने शुरू कर दिए, जिससे लगातार बढ़ते काम के बोझ को लेकर वह परेशान हो रहे हैं और अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं।

 आपको बता दें कि पंचायत सहायकों के माध्यम से गांवों में ग्रामीणों की सुलभता के लिये जन्म, मृत्यु पंजीकरण, शौचालय, नकल सहित वित्तीय कार्यों के भुगतान के लिये नियुक्त किया गया था। लेकिन निर्वाचन कार्य से लेकर आयुष्मान कार्ड का सत्यापन सहित अन्य विभिन्न कार्य कराया जा रहा है, जिसे लेकर पंचायत सहायक परेशान हैं। उन्हें कम पैसे देकर अधिक काम कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि सकलडीहा विकास खंड में कुल 104 पंचायत सहायक नियुक्त हैं। नियुक्ति के कुछ दिन बाद ही डेढ़गांवा के पंचायत सहायक ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद पुन: तेन्दुई और सरेसर गांव के पंचायत सहायकों ने अपना इस्तीफा सचिव के माध्यम से एडीओ पंचायत को भेज दिया है। पंचायत सहायकों के इस्तीफा के कारण कार्यालय के अधिकारियों में खलबली मची हुयी है। एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सचिव के माध्यम से तीन पंचायत सहायकों द्वारा व्यक्तिगत कारण से इस्तीफा भेजा है। इसके बारे में और भी जानकारी ली जा रही है, ताकि उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*