जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौकरी के साथ साथ तैयारी करके दारोगा बन गया पुष्पेन्द्र, सीओ साहब ने खिलायी मिठाई

 इस मौके पर बधाई देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुष्पेंद्र को निष्ठा और लगन के साथ उप निरीक्षक पद की ट्रेनिंग लेने और पुलिस महकमे की इमानदारी से सेवा करने का सुझाव दिया।
 

सिपाही से दारोगा बन गया पुष्पेन्द्र वर्मा

सकलडीहा सीओ ने मातहत को मिठाई खिलाकर दी बधाई

सहयोगी कर्मचारियों में भी खुशी की लहर

चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात पुलिस कांस्टेबल पुष्पेंद्र वर्मा का चयन उप निरीक्षक पद के लिए हो गया है। सिपाही से उप निरीक्षक पद पर चयनित होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने मातहत पुष्पेंद्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि अपने हुनर और हौसले के बल पर व्यक्ति जो चाहे वह पा सकता है।

 इस मौके पर बधाई देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुष्पेंद्र को निष्ठा और लगन के साथ उप निरीक्षक पद की ट्रेनिंग लेने और पुलिस महकमे की इमानदारी से सेवा करने का सुझाव दिया।

 आपको बता दें कि रायबरेली के बछरावां क्षेत्र के तमनपुर गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र वर्मा 2019 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर चयनित हुए थे। इसके बाद पुष्पेंद्र की पहली पोस्टिंग सकलडीहा कोतवाली में हुई थी। कोतवाली में काम का बोझ अधिक होने के कारण पुष्पेंद्र अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में पुलिस अधिकारियों से निवेदन करके उसने अपना स्थानांतरण पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कार्यालय में करवा लिया और अपनी तैयारी करता रहा। उसी का नतीजा है कि वह सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हो गया है।

 बताया जा रहा है कि 2021 में निकली उपनिरीक्षक की भर्ती की परीक्षा में पुष्पेंद्र शामिल हुआ था और 31 दिसंबर को घोषित परिणाम में पुष्पेंद्र ने यह सफलता हासिल की। उनके सहयोगी कर्मचारियों ने भी उनको बधाई दी है। सहकर्मी उदयभान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे साथ काम करने वाला छोटा भाई दरोगा के पद पर जा रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*