जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजदरी जलप्रपात के समग्र विकास के लिए 6.5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार, ऐसा है प्लान

चंदौली के डीएफओ दिनेश सिंह का कहना है कि डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर राजदरी में विभिन्न सुविधाओं के लिए दो करोड़ और 4.5 करोड़ के दो प्रस्ताव बनाए गए हैं।
 

 राजदरी जलप्रपात पर खर्च होंगे 6.5 करोड़

 ईको हॉट, इलेक्ट्रिक झूले, ईको शॉप, फव्वारे, पानी सप्लाई और एडवेंचर गेम पर काम

डीएम के अनुमोदन के बाद शासन को जाएगा प्रस्ताव


चंदौली के राजदरी जलप्रपात के समग्र विकास के लिए 6.5 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर वन विभाग ने दो करोड़ और 4.5 करोड़ के दो प्रस्ताव बनाए हैं। इस प्रस्ताव में राजदरी के पास ईको हॉट, इलेक्ट्रिक झूले, ईको शॉप, फव्वारे, पानी सप्लाई और एडवेंचर गेम के साथ कई प्रस्ताव शामिल हैं। डीएम के अनुमोदन के बाद जल्द ही इस प्रस्ताव को शासन को भेज दिया जाएगा।

डीएम ने जिले के उपेक्षित जलप्रपात औरवाटाड़ के विकास के लिए शासन को दो करोड़ प्रस्ताव भेजा है। वहीं प्राकृतिक वादियों में बसा जिले का सुप्रसिद्ध राजदरी जलप्रपात के पास भी पर्यटकों के सुविधाओं और आकर्षण के लिए उन्होंने वन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया था। वन विभाग ने पांच आर्किटेक की मदद से दो करोड़ का प्रस्ताव तैयार कराया है जिसमें पुराने आवासों के मरम्मत, जलप्रपात के पास स्थित कैंटिंन का आधुनिकीकरण, एडवेंचर गेम और पानी की सप्लाई की व्यवस्था है। वहीं दूसरा प्रस्ताव 4.5 करोड़ का है जिसमें स्काई ग्लास पुल, जीप लाइनिंग, ईको हाट, ईको प्लाटा, सड़क चौड़ीकरण, इलेक्ट्रिक झूले, ईको शॉप, फव्वारे और योगा स्थल का प्रस्ताव शामिल है। वन विभाग ने उक्त प्रस्ताव डीएम को भेज दिया है। जिसके बाद इसे शासन को भेजा जाएगा।

चंदौली के डीएफओ दिनेश सिंह का कहना है कि डीएम ईशा दुहन के निर्देश पर राजदरी में विभिन्न सुविधाओं के लिए दो करोड़ और 4.5 करोड़ के दो प्रस्ताव बनाए गए हैं। इसमें पुराने आवासों का मरम्मत, कैंटीन का आधुनिकीकरण, एडवेंचर गेम, इलेक्ट्रिक झूला, फव्वारा, ईको शॉप सहित कई प्रस्ताव बनाए गए हैं। यह प्रस्ताव डीएम को भेज दिया गया है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*