जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज चकिया की ओर आने जाने वाले जरूर पढ़े यह खबर, राजनाथ सिंह के आने से बदला है रास्ता

भोज में शामिल होने वाले आमजन से लेकर खास व्यक्ति को भी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारना पड़ेगा।
 

भाभी की तेरहवीं में आ रहे राजनाथ सिंह

सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग व रुट डाइवर्जन

 साढ़े 4 घंटे तक जिले में रहेंगे राजनाथ सिंह

चंदौली के लाल और भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी नयनतारा के तेरहवीं में शामिल होने के लिए पैतृक गांव भभौरा में आ रहे हैं। शनिवार को चंदौली पहुंचने के बाद वहां पर लगभग साढ़े चार घंटे रहने का कार्यक्रम है। हेलीपैड से लेकर गांव तक उनकी सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था कर ली गई है। शुक्रवार को एनएसजी ने घर से लेकर हेलीपैड तक की सुरक्षा को अपने निगरानी में ले लिया।

प्रोटोकॉल के तहत रक्षामंत्री शनिवार को सुबह भभौरा से लगभग 6 किलोमीटर दूर सोनहुल स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में सुबह 11:20 बजे हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। सुबह 11:30 बजे सोनहुल से सड़क मार्ग से होते हुए अपने पैतृक गांव भभौरा पहुंचेंगे। लगभग 4 घंटे तक भभौरा में तेरहवीं में शामिल होकर शाम चार बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। रक्षा मंत्री के आगमन की पूर्व शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के अधिकारियों के नेतृत्व में रिहर्सल की।

मेटल डिटेक्टर से होगी चेकिंग
इस दौरान तेरहवीं के भोज में शामिल होने वाले लोगों के लिए चेकिंग के बाद ही वहां अंदर जाने दिया जाएगा। भोज में शामिल होने वाले आमजन से लेकर खास व्यक्ति को भी डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारना पड़ेगा। कार्यक्रम स्थल के मुख्य द्वार पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। खुफिया एजेंसी के आधा दर्जन कर्मचारी हैंड मेटल डिटेक्टर के माध्यम से प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच करेंगे।

इन रुटों पर होगा बदलाव
इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस ने सिकंदरपुर से लगायत नौगढ़ व अहरौरा मार्ग पर आधा दर्जन बैरियर लगाने के साथ ही वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया है। मुगलसराय से आने वाले यात्री व अन्य वाहन सिकंदरपुर से मुड़कर पचवनिया होते हुए चकिया, शहाबगंज, इलिया नौगढ़ के लिए जाएंगे। वहीं नौगढ़ से आने वाले वाहन गरला मोड़ से लतीफशाह होते हुए चंदौली, इलिया व चकिया के लिए आएंगे। वहीं अहरौरा मीरजापुर से आने वाले वाहन हेतिमपुर में रोक दिए जाएंगे। इन वाहनों को हेतिमपुर, फिरोजपुर भीषमपुर से होते हुए मुगलसराय के लिए भेजा जाएगा। 

बताया जा रहा है कि मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर डीएम ईशा दुहन, एसपी अंकुर अग्रवाल व सीआरपीएफ कमांडेंट सहित आला अधिकारियों ने गहन मंत्रणा की।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*