जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजस्व टीम ने की 13.42 लाख की वसूली, बकायेदारों में मचा हड़कंप

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन ने नौ बकायेदारों से 13 लाख 42 हजार एक सौ रुपये की वसूली की । 

 
नौ बकायेदारों से 13 लाख 42 हजार एक सौ रुपये की वसूली

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन ने नौ बकायेदारों से 13 लाख 42 हजार एक सौ रुपये की वसूली की । 

शनिवार को नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम की ओर से की गई विभागीय कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा।

नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम सबसे पहले औद्योगिक नगर पहुंची। जहां बिजली बिल के बकाएदार राजकुमार से 50 हजार रुपये की वसूली की। वहीं स्वास्तिक सीमेंट फैक्ट्री से दस लाख, सिंघीताली निवासी रामब्रत से पांच हजार व जलीलपुर निवासी विजय चौहान से दस हजार रुपये की वसूली की गई। 

वही पटपरा स्थित विंध्यवासिनी ब्रिक फील्ड से रॉयल्टी का एक लाख 23 हजार 770 रुपये, सहजौर स्थित खुशबू ब्रिक फील्ड से एक लाख 17 हजार 830 रुपये व लेंडुवा स्थित गौस ब्रिक फील्ड से 25 हजार की वसूली की गई। जबकि मानसी कोल चंधासी से व्यापार कर का सात हजार रुपये टीम ने वसूला। 

वहीं कैलाशपुरी निवासी कमलाकांत तिवारी से मनोरंजन कर का बकाया तीन हजार पांच सौ रुपये की वसूली की गई। इस बाबत नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान जारी रहेगा।

इस मौके पर राजस्व टीम में अखिलेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, ओमप्रकाश, गौतम मौर्य, लक्ष्मी तिवारी आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*