जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रॉयल ताल के मामले में किसानों के साथ गरजेंगे सपा के नेता व कार्यकर्ता

किसानों की हक की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
 

किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन

जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की तैयारी

 डीएम को ज्ञापन सौंपने की भी है योजना


चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर  समाजवादी पार्टी द्वारा बरंगा के रॉयल ताल के किसानों की जमीन के मामले को लेकर धरना स्थल पर धरना देने की पूरी तैयारी कर ली है। धरना देने के साथ-साथ सभी लोगों के द्वारा डीएम को ज्ञापन सौंपने की तैयारी है।  इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इलाके के पीड़ित किसानों के जुटने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

आपको बता दें कि जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बरंगा के साथ-साथ दिघवट, जमुनीपुर, पंचदेउरा, फेसुड़ा तथा दुधारी गांव के किसानों की पुश्तैनी जमीन को लेकर बवाल मचा हुआ है। यहां कि लगभग अट्ठारह सौ एकड़ जमीन को रॉयल ताल के नाम किए जाने के मामले को लेकर किसानों के साथ समाजवादी पार्टी के  नेताओं  द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का कार्य किया जाएगा।

 Samajwadi Party Protest
 
किसानों की हक की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का ऐलान कर चुकी है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ साथ सकलडीहा के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे।  

इस धरने प्रदर्शन को लेकर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव द्वारा जोरदार तैयारी की गयी है। धरना स्थल पर 11:00 बजे धरना देने के लिए पूरे जिले के साथ साथ पीड़ित किसानों के परिजनों के जुटने की संभावना जतायी जा रही है। साथ ही साथ जिलाधिकारी को इस मामले को लेकर ज्ञापन सौंपे जाने का भी कार्यक्रम है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*