जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भोला बिंद से बदसलूकी करके फंस गए दारोगा अवधेश सिंह, हो गए लाइन हाजिर

इस दौरान पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अवधेश सिंह को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया और मामले की अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराने को कहा है।
 

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का प्रदर्शन

  बबुरी थाने के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह लाइन हाजिर

प्रांतीय अध्यक्ष भोला प्रसाद बिंद के साथ बदसलूकी का आरोप
 

SI Awadesh Singh

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए बबुरी थाने के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है और उनके ऊपर पार्टी के नेताओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उसके बाद पुलिस के कप्तान ने अवधेश सिंह को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच एएसपी को सौंपी है।

जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के नेताओं का कहना था कि उनके प्रांतीय अध्यक्ष भोला प्रसाद बिंद के साथ बबुरी थाने के दारोगा अवधेश सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ मिलकर 3 जनवरी को दुर्व्यवहार किया गया था। उनके द्वारा एक जमीन विवाद में बातचीत के दौरान भोला प्रसाद बिंद के साथ गाली गलौज करते हुए उनके ऊपर लाठियां भाजी गई थीं। ऐसे में अगर इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और बड़ा आंदोलन करेगी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अवधेश सिंह को लाइन हाजिर करने का आश्वासन दिया और मामले की अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराने को कहा है। तब जाकर नेताओं ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*