अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए अलर्ट मोड में चंदौली पुलिस, सुनिए पुलिस की चेतावनी व सलाह

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के लिए खास तैयारी
स्टेशन पर खुद पहुंचे पुलिस कप्तान
जनता व प्रदर्शनकारियों से कर रहे हैं अपील
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के द्वारा देशभर में अग्निवीर योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन व रेलवे को निशाना बनाए जाने के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी साहब ने खुद मुगलसराय स्टेशन पहुंचकर मामले में ठोस पहल व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की कोशिश की।

देश में सेना में भर्ती हेतु जारी नये निर्देशों के विरोध में कई राज्यों व स्थानों पर छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के दृष्टिगत चन्दौली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी है। जिले के प्रत्येक चौराहों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार के धरने प्रदर्शन को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा आज प्रातः स्वयं विभिन्न स्थानों सहित पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन व मुगलसराय कस्बे का भ्रमण व निरीक्षण कर जीआरपी एवं आरपीएफ के सम्बन्धित अधिकारी गण से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी चंदौली ने कहा कि पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से की जा रही है। हर जगह पर्याप्त पुलिस व सुरक्षा बल आवश्यक दंगा निरोधी उपकरणों के साथ तैनात हैं। ताकि शांति व्यवस्था को तोड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटा जा सके।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी शरारती व अराजकतत्वों के साथ कठोरता से निपटा जाए तथा शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात, समस्या, शिकायत रखने वाले को सुना जाए और उसकी बात को उचित माध्यम से सम्बन्धित तक पहुंचायी जाए। यदि कोई छात्र या उनका कोई समूह हमसे अथवा किसी अन्य अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहना चाहता है तो उससे हम या वो सम्बन्धित अधिकारी अवश्य बात कर उसकी समस्या व शिकायत को जरूर सुनेंगे और हर सम्भव सहायता व मदद उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश करेंगे। परन्तु अराजकता फ़ैलाने या ऐसी कोशिश करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*