जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की लोकायुक्त व मुख्यमंत्री से होगी शिकायत

इन सभी मामलों में पुलिस अधीक्षक और उनके मातहत वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है और इससे चंदौली जनपद की आम जनता प्रभावित होती है।
 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की कार्यप्रणाली पर सवाल

नाराज हैं कई मामलों के पीड़ित फरियादी

विवेचना को प्रभावित करते उच्चाधिकारी\

 केवल मातहतों पर होती है कार्रवाई

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की जाएगी। इसके लिए चंदौली जनपद में कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा बड़े मामलों में कोई दिलचस्पी न दिखाने और घटनाओं में लीपापोती करने की कार्यशैली को देखते हुए यह शिकायत की जानी है।

 जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद में कांशीराम आवास योजना के आवास आवंटन के मामलों में केवल उपनिरीक्षक और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों पर कार्यवाही करने और पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन लेने के कारण उनकी यह शिकायत की जा रही है। इसके साथ ही साथ चंदौली जनपद में 30-31 जनवरी 2022 की रात में इंडियन बैंक के 40 लॉकरों को लूट लिए जाने की घटना में भी आज तक बैंक पर दर्ज मुकदमों में कोई कार्यवाही ना होने देने के पीछे इनकी ही अपनी कुर्सी बचाने वाली कार्यशैली जिम्मेदार है। इसके अलावा मुगलसराय के सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना में अब तक मामले की कोई जांच सार्वजनिक न किए जाने तथा वहां की घटना में भी लीपापोती किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री के साथ-साथ लोकायुक्त के यहां की जाएगी।

 बताया जा रहा है कि इन सभी मामलों में पुलिस अधीक्षक और उनके मातहत वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है और इससे चंदौली जनपद की आम जनता प्रभावित होती है। इसलिए इनकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री और लोकायुक्त से की जाएगी और वहां पर इन से जुड़े मामलों में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली का काला चिट्ठा भेजा जाएगा।

 आपको बता दें कि कांशीराम शहरी आवास योजना के मामले के वादी चंद्र मोहन सिंह ने 17 जनवरी 2023 पुलिस अधीक्षक के नाम से एक पंजीकृत डाक एक हलफनामा भेज कर इस सारे मामले में जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही ना करने की एक बार फिर से शिकायत की है और उस पर निष्पक्ष तरीके से कार्यवाही करने की बात रखी है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*