जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रॉयल ताल की जमीन एक हफ्ते में प्रशासन करेगा समुचित कार्रवाई, सपा के धरने का दिखा असर

पूर्व सांसद माननीय रामकिशन ने कहा कि किसानों के इस पुश्तैनी जमीन को बहुत ही साजिश के तहत छीनने का प्रयास सरकार कर रही है।
 

 जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

किसानों की 1808 एकड़ जमीन को लेकर प्रदर्शन

एक सप्ताह में किसानों के सारे रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन
 

चंदौली जिले के किसानों की 1808 एकड़ जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जबरिया ताल घोषित कर दिए जाने के खिलाफ समाजवादी पार्टी और हजारों किसानों ने आज जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया तथा जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया।

धरना एवं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि 1808 एकड़ जमीन का मामला चंदौली के लिए आने वाले दिनों में राजनीति का बड़ा मुद्दा बनेगा। भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं सरकारों को इसका हिसाब किताब चुकाना बड़ा महंगा साबित होगा। हर हाल में किसानों की पुश्तैनी जमीन को वापस करनी पड़ेगी। 

Samajwadi Party Protest

घेराव के दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने तत्काल इस भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए किसानों की जमीन के क्रय विक्रय एवं मालिकाना हक दिलाने की मांग किया। यही नहीं किसानों को दस्तावेज भी नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी को तत्काल दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की।

जनसभा को संबोधित करते हुए सकलडीहा के विधायक माननीय प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी और खुद में लगभग 3 बार जिलाधिकारी कार्यालय आ चुका हूं, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी एक न एक बहाना बनाते फिर रहें। अब इनको हर हाल में किसानों के सारे रिकॉर्ड खतरा-खतौनी इंतिखाब देते हुए जमीन का मालिकाना हक हर हालत में देना होगा। इस लड़ाई को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक लड़ी जाएगी। जरूरत पड़ेगी तो हम कोर्ट का भी सहयोग लेंगे।

पूर्व सांसद माननीय रामकिशन ने कहा कि किसानों के इस पुश्तैनी जमीन को बहुत ही साजिश के तहत छीनने का प्रयास सरकार कर रही है। इस को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। 51 एकड़ ताल की जमीन अभी भी मौजूद है, उसी ताल की जमीन के बहाने 1808 एकड़ किसानों की भूमिधरी हड़पने का कुचक्र यहां के अधिकारी रच रहे हैं। आज तो हम शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगे रख रहे हैं। कल जब हजारों की तादात में किसान उग्र होगा तो यह सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। अन्यथा तुरंत किसानों को मालिकाना भूमि का हक जिला प्रशासन मुहैया कराए और सभी कानूनी बंदिशों को हटा ले।

Samajwadi Party Protest

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुगलसराय के प्रत्याशी रहे चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि जब तक किसानों की जमीन वापस नहीं हो जाएगी। तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। आने वाले दिनों में इससे बड़ा संघर्ष चंदौली में दिखेगा।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में राम उजागिर गोड़, गार्गी पटेल, सुषमा यादव, आरती यादव, केशव राजभर, महेंद्र राजभर, सरवन राजभर, चंद्रमा राजभर, त्रिवेणी खरवार, रामजन्म यादव, सुभाष यादव, जलालु अंसारी, दशरथ सोनकर, राकेश मोदनवाल, सुदामा यादव, संतोष यादव, रवि चौबे, दिलीप पासवान, सुजीत कनौजिया, राजेश यादव, जमुना विश्वकर्मा, लल्लन बिंद, मुनीलाल मौर्या, अंकित यादव समेत तमाम किसान नेताओं ने संबोधित किया।

मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तमाम लोगों ने जिलाधिकारी चंदौली से बातचीत करके एक सप्ताह में किसानों के सारे रिकॉर्ड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। तब जाकर के प्रदर्शन समाप्त हुआ है। धरना प्रदर्शन का संचालन जिला महासचिव नफीस अहमद ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*