जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाधान दिवस में जिलाधिकारी अधिकारियों को सिखाने लगीं समस्याओं के समाधान का तरीका

जिलाधिकारी ने  सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से 10 प्रकरण में टीम गठित  कर तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया गया।
 

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

सदर तहसील में आयीं 76 शिकायतें

10 प्रकरण में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश

चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जनशिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
          Sampurna Samadhan Diwas

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण किया जाये। केवल प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं, बल्कि समस्या का समाधान किया जाए, ताकि दोबारा किसी तरह की शिकायत उस मामले में न आए। इसी उद्देश्य से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। हमें न केवल शिकायतों का निस्तारण नहीं करना है, बल्कि शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से संतुष्टि भी देनी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के प्रति अति गंभीर और अति संवेदनशील रहें।

जिलाधिकारी ने  सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से 10 प्रकरण में टीम गठित  कर तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराया गया।
     

आज तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुयीं। जिलाधिकारी ने विद्युत, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश देते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*