जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनरेगा व पीएम आवास के सोशल ऑडिट के तरीके से खुश नहीं हैं जिला विकास अधिकारी

ब्लाक संसाधन व्यक्तियों व ब्लाक कोआर्डिनेटरों की ओर से समय से रिपोर्ट नहीं जमा करने पर जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने असंतोष जाहिर किया है।
 

विकास भवन में समीक्षा बैठक

मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑडिट

ब्लाक कोआर्डिनेटरों की हीलाहवाली पर नाराज

चंदौली जिले के विकास भवन सभागार में गुरुवार को मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनपद में चल रही सोशल ऑडिट की समीक्षा की गई। इसमें ब्लाक संसाधन व्यक्तियों व ब्लाक कोआर्डिनेटरों की ओर से समय से रिपोर्ट नहीं जमा करने पर जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने असंतोष जाहिर किया है।

जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि सोशल ऑडिट की रिपोर्ट समय से जमा करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। साथ ही ऑडिट के रिपोर्ट की प्रति विकास खंड व ग्राम पंचायत को भी उपलब्ध कराएं ताकि कमियों की जानकारी हो सके। 

इस मौके पर जिला कोआर्डिनेटर सोनिया यादव ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन दिन तक चलने वाली सोशल ऑडिट की गतिविधियों की फोटो व्हाटसप ग्रुप में अवश्य डालें ताकि कार्य की जानकारी हो सके। 

इस दौरान रंजना तिवारी , चित्रा बौद्ध, सविता भारती, राजेश भारती आदि ब्लाक कोआर्डिनेटर उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*