जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद के आदेश को ठेंगे पर रखते हैं अफसर, आखिर क्यों नहीं जलती हैं ये लाइट्स

 बताया जा रहा है कि बरहनी चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट में चार में से दो ही बल्ब जलते हैं।
 

सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की निधि से लगी लाइटों का बुरा हाल

देखने व मरम्मत कराने की किसी को नहीं है चिंता

 जिले में बेवजह घूमा करते हैं आधा दर्जन सांसद प्रतिनिधि

चंदौली जिले के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र में सांसद विकास निधि से लगाई गई एलइडी व हाईमास्ट लाइटों का हाल बुरा है, जिले में कई जगहों पर लगी लाइटें या तो खराब पड़ी हुई हैं या तो जलती ही नहीं है। कई जगहों पर कई बल्ब खराब पड़े हैं और उनको जलवाने की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है।

 ऐसा ही एक नजारा बरहनी ब्लॉक के कई इलाकों में देखा जा सकता है। यूपी बिहार की सीमा पर बरहनी, कंदवा व ककरैत में लगी लाइटों को कोई भी देखकर सांसद निधि के खर्चे का हाल जान सकता है। यहां पर जन सामान्य की सुविधा के लिए लगाई गई लाइटें शोपीस बनकर रह गई हैं।

 बताया जा रहा है कि बरहनी चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट में चार में से दो ही बल्ब जलते हैं। बरहनी चौराहे पर लगी लाइट लाइट में से 6 में से केवल एक बल्ब विगत 8 माह से चल रहा है। बाकी सारे खराब पड़े हुए हैं। कदंवा चौराहे पर लगी सोलर लाइट की बैटरी भी चोर उठा ले गए हैं। इसी तरह यूपी बिहार की सीमा पर कर्मनाशा नदी के किनारे स्थित स्थित पुल के पास लगी हाई मास्ट लाइट तो पिछले 1 वर्ष से जल ही नहीं रही है। ऐसे में सांसद के द्वारा खर्च की गई लाखों रुपए की धनराशि बेवजह जनता के लिए अनुपयोगी बन गई है।

 हालांकि सांसद में कुछ दिन पहले ही अपने सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए निधि से खर्च किए गए पैसे की जांच व मरम्मत के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी और निर्देश दिए थे कि सांसद निधि से कराए गए कार्य के साथ-साथ हाई मास्क व सोलर लाइटों के रखरखाव की जिम्मेदारी अधिकारियों को लेनी चाहिए और उसका नियमित रूप से निरीक्षण और उसकी मरम्मत होनी चाहिए। उसके बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*