जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कप्तान साहब ने बदले 8 उपनिरीक्षक, 5 चौकी प्रभारी भी बदले, जानिए कौन हुआ इधर से उधर

फिलहाल चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के प्रभारी लल्लन बिंद को कूड़ा बाजार पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाकर कस्बे का दायित्व सौंपा गया है।
 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की तबादला एक्सप्रेस

मलाइदार पुलिस चौकी पर मिली इन लोगों को तैनाती

नाखुश कप्तान ने इनको भेजा बार्डर की चौकी पर

पढ़िए तबादले की पूरी खबर

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कई दिनों से रिक्त चल रही पुलिस चौकी को नया चौकी प्रभारी देने के साथ-साथ कई पुलिस चौकियों पर कई नए चौकी प्रभारियों को तैनाती की है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के 8 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर करते हुए 5 चौकियों पर नए प्रभारी की तैनाती कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली की कूड़ा बाजार, चंधासी और शिवाला चौकियों पर नए चौकी प्रभारी की नियुक्ति हो गई है, जबकि मुगलसराय से निलंबित पूर्व इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव के साथ विवाद के बाद चर्चा में आए औद्योगिक नगर के चौकी प्रभारी देवेंद्र साहू का भी तबादला कर दिया गया है।

फिलहाल चंद्रप्रभा पुलिस चौकी के प्रभारी लल्लन बिंद को कूड़ा बाजार पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाकर कस्बे का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त अखिलेश सोनकर को इलिया कस्बे से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर बनाकर मलाईदार चौकी पर तैनाती दी गयी है। वहीं वहां से हटाए गए देवेंद्र साहू को औद्योगिक नगर जैसी मलाईदार पुलिस चौकी से हटाकर इलिया चौकी इंचार्ज के पद पर भेजा गया है।

इसके साथ साथ उपनिरीक्षक सतीश प्रकाश को शिकारगंज पुलिस चौकी की से चंधासी की पुलिस चौकी पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रियंका सिंह मुगलसराय से चौकी प्रभारी शिवाला बनाई गयी हैं। उपनिरीक्षक सलीम को धानापुर थाने से हटाकर चकरघट्टा और संतोष कुमार सिंह चुनाव सेल से धानापुर पर तैनात किया गया है। वहीं रामजी सिंह को धानापुर से नौगढ़ भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*