जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

'श्याम' भरोसे फेल रही ट्रैफिक व्यवस्था अब 'राम' भरोसे, देखिए कितना उतरते हैं उम्मीद पर खरा

पुलिस महकमे पर लगातार बन रहे दबाव की वजह से पुलिस अधीक्षक को यह कार्यवाही करनी पड़ रही है। तबादले को भी ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।
 

श्यामजी यादव को हटाकर भेजा सर्विलांस सेल

पीआरओ का कामकाज देख रहे रामप्रीत यादव को मिला इनाम

अभी और लोगों पर गिरने वाली है गाज

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुगलसराय कस्बे में जाम की समस्या को दुरुस्त करने में असफल रहे यातायात प्रभारी श्याम जी यादव को वहां से हटाकर सर्विलांस सेल में भेज दिया है तथा उनके स्थान पर डायल 112 के प्रभारी और पीआरओ का कामकाज देख रहे रामप्रीत यादव को कप्तान साहब टेंशन झेलने का इनाम मिल गया है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि मामले में एक दो और लोगों पर गाज गिरेगी।

 मुगलसराय की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का जिम्मा होता श्याम की जगह राम को मिल गया है। इलाके में नो एंट्री के दौरान ट्रैक्टर घुस जाने की शिकायत साथ-साथ सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना के बाद मुगलसराय के कोतवाल को हटा दिया गया था। इसके बाद यातायात महकमे में मिल रही शिकायत के मद्देनजर श्याम जी यादव को भी हटाकर रामप्रीत यादव को नया प्रभारी बनाया गया है।

 बताया जा रहा है कि पुलिस महकमे पर लगातार बन रहे दबाव की वजह से पुलिस अधीक्षक को यह कार्यवाही करनी पड़ रही है। तबादले को भी ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लॉस्ट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। अब देखना यह है कि रामप्रीत यादव मुगलसराय की यातायात व्यवस्था को किस तरह से संभाल पाते हैं और ट्रैफिक कैसे कंट्रोल करते हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*