जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शौचालय निर्माण में लाखों का गबन, हजम कर गए ग्राम प्रधान के साथ अन्य अफसर

आरोप है कि उक्त धनराशि लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजी गई, ना तो किसी भी लाभार्थी को चेक का वितरण भी किया गया। जबकि स्वीकृत 418 शौचालय में मौके पर 10 प्रतिशत भी शौचालय नहीं बन पाए थे।
 

जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की जांच में खुलासा

शौचालय निर्माण में खरौझा गांव में खेल

जानिए क्या है पूरा मामला

 चंदौली जिले के जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार नायक शहाबगंज विकासखंड के खरौझा गांव में शौचालय घोटाला के मामले में शुक्रवार को स्थलीय जांच किया, जिसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पाए जाने पर उन्होंने जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही है।
 

बताते चलें कि खरौझा गांव में वर्ष 2017-18 में ग्राम प्रधान अमृता श्रीवास्तव के कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 418 शौचालय बनाए जाने हेतु धन का आवंटन किया गया था। प्रति शौचालय 12 हजार की दर से कुल 50 लाख 16 हजार धन आवंटित की गई थी। आरोप है कि उक्त धनराशि लाभार्थियों के खाते में नहीं भेजी गई, ना तो किसी भी लाभार्थी को चेक का वितरण भी किया गया। जबकि स्वीकृत 418 शौचालय में मौके पर 10 प्रतिशत भी शौचालय नहीं बन पाए थे। जबकि पूरी धनराशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है।

 गांव के श्यामलाल, विशंभर विश्वकर्मा, अरुण श्रीवास्तव, विश्वनाथ आदि का आरोप है कि शौचालय घोटाला में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, खंड विकास अधिकारी ने पूरे धनराशि का बंदरबांट कर लिया। जिसके लिए इन ग्रामीणों ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा था। वर्षों तक कोई कार्रवाई ना होने के बाद मामले को नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन के यहां शिकायतकर्ताओं ने पुनः प्रार्थना पत्र देकर जांच का मांग किया। जिस पर उन्होंने जांच कार्य विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार नायक को सौंपा। मौके पर आए जांच अधिकारी ने आरोप सही पाए जाने पर जांच कर उच्चाधिकारियों को सौंपने की बात कही है।

   इस दौरान एडीओ पंचायत, अरविंद कुमार, बिस्मिल्लाह, सुदामा, विद्यार्थी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Toilet Scam

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*