जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जागेश्वर धाम मंदिर और सैयदराजा के शहीद स्मारक स्थल पर पर्यटन विभाग खर्च करेगा 2 करोड़

ऐसे में पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर 86 लाख रुपए खर्च करके यात्री शेड, शौचालय, बारातघर, सोलर लाइट जैसी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। 
 

मंदिर के साथ साथ शहीद स्मारक को भव्य बनाने की तैयारी

एक माह के भीतर शुरू होगा काम

कई सुविधाओं को विकसित करने का बजट मंजूर

जागेश्वर धाम मंदिर पर 86 लाख और शहीद स्मारक पर 1 करोड़ होगा खर्च


चंदौली जिले के जागेश्वर धाम मंदिर और सैयदराजा के शहीद स्मारक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने करोड़ों की रुपए की योजना पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि चकिया स्थित बाबा जागेश्वर धाम मंदिर और बरहनी विकासखंड के सैयदराजा में स्थित शहीद स्मारक को 2 करोड रुपए खर्च करके विकसित किया जाएगा और इसके लिए 1 महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू भी हो जाएगा।

 आपको बता दें कि चकिया में बाबा जागेश्वर धाम मंदिर पर सभी धार्मिक पर्वों पर भीड़ लगती है और यहां पर स्वयंभू शिवलिंग बाबा जागेश्वरधाम के नाम से भव्य मंदिर बनाया गया है। यहां पर सावन और शिवरात्रि के महीने में दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर 86 लाख रुपए खर्च करके यात्री शेड, शौचालय, बारातघर, सोलर लाइट जैसी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। 

इसके अलावा सैयदराजा थाने के पास स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों की याद को सजाने का कार्य किया जाना है। सैयदराजा थाने के बगल में स्थित शहीद स्मारक पर 28 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने झंडा फहराते हुए आजादी का बिगुल फूंका था, जिसमें कई सेनानी अंग्रेजी फौज के सैनिकों की गोली का शिकार हो गए थे। उन्हीं की याद में थाने के पास शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया था। 

आजादी के 73 वर्ष बाद शहीदों की स्मृतियों को सजाने के लिए पर्यटन विभाग ने यह पहल की है। अब एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करके इस स्मारक को भव्य रूप दिया जाएगा। यहां पर एक हाल, मंच, ग्रीन रूम, तिरंगा झंडा के साथ-साथ दुकानें और बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाएगा। 

चंदौली जिले के जिला पर्यटन अधिकारी नितिन कुमार द्विवेदी का कहना है कि जागेश्वर धाम मंदिर और सैयदराजा स्थित शहीद स्थल पर विभाग की ओर से 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इन दोनों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके और यहां पर बेहतर सुविधाएं बहाल की जा सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*