जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन दो सफाईकर्मियों पर गिरी गाज, DPRO ने किया निलंबित

जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में दो सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
 

चकिया के हैं दोनों सफाईकर्मी

बरहनी ब्लॉक से किए गए हैं संबद्ध

सकलडीहा के सहायक विकास अधिकारी करेंगे मामले की जांच

 चंदौली जिले के जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में दो सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। चकिया के सहायक विकास अधिकारी ने दोनों के नाम से शिकायती पत्र जारी करके जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को मामले से अवगत कराया था।

 बताया जा रहा है कि चकिया विकासखंड के इन दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित करते हुए दोनों को बरहनी ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सकलडीहा के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को इस मामले की जांच करने के लिए निर्देश दिया गया है, जो अपनी रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराएंगे।

 इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विजयपुरवा गांव में तैनात सफाई कर्मी अयूब खां और मुजफ्फरपुर गांव में तैनात विजय भारती पिछले कई महीनों से तैनाती स्थल पर से गायब चल रहे थे। उन्हें इस संदर्भ में स्पष्टीकरण भी जारी किया गया था, लेकिन दोनों की आदत में कोई सुधार नहीं हुआ और दोनों अपने कार्य के प्रति लगातार लापरवाही बरतते रहे हैं। दोनों गांवों में गंदगी का अंबार लग गया है।

 इस संबंध में चकिया के सहायक विकास अधिकारी ने दोनों के नाम से शिकायती पत्र जारी करके जिला पंचायती राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को मामले से अवगत कराया था। इसी पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने दोनों सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*