जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंतजार हुआ खत्म, कल आ रहा है हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट्स

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि 2022 में हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा। दोनों परीक्षाफल एक ही दिन जारी किए जाएंगे।

 

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट्स के लिए करिए तैयारी, यहां सबसे पहले देख सकते हैं अपना परीक्षाफल

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा कक्षा 10 और 12वीं के परीक्षाफल घोषित करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए अब बच्चों को का इंतजार भी खत्म हो गया है। कल दोपहर में सबसे पहले हाईस्कूल व उसके दो घंटे के बाद इंटरमीडिएट के परीक्षाफल जारी कर दिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि 2022 में हुई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 18 जून को घोषित किया जाएगा। दोनों परीक्षाफल एक ही दिन जारी किए जाएंगे।

UP Board Results

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार कहा गया है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में अबकी बार 51,92,616 परीक्षार्थियों का पंजीकरण किया गया था। इनके परीक्षाफल जारी करने की तैयारी परिषद के द्वारा की जा रही है। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम 18 जून को दोपहर 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय पर प्रयागराज में किया जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम उसी दिन अपराहन 4:00 बजे जारी किया जाएगा।

UP Board Results

 सचिव ने बताया कि परीक्षाफल को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in तथा एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*