जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आकाशीय बिजली का कहर : घास काटने गांव के सिवान में गई जगादेवी की हुई मौत

घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जागा को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बसाढी गांव में गुरुवार की अपराहन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जागा देबी 45 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

  आपको बता दें कि बसाढी गांव के मजदूर रामदुलारे राम की पत्नी जागा देबी मवेशियों को चारा खिलाने के लिए दोपहर की वक्त घास काटने के लिए सिवान में गई हुई थी। उसी वक्त अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली जागा देवी के ऊपर जा गिरी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जागा को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

   प्रभारी कोतवाल अजीत कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली से मृत जागा देेबी के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*