जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

'चंदौली केसरी' और 'चंदौली कुमार' जैसी उपाधियों के लिए 2 दिन तक जोर लगाएंगे पहलवान

2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को चंदौली केसरी और चंदौली कुमार जैसी उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।
 

सरेसर ग्राउंड में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी

4 और 5 फरवरी को होगी बड़े स्तर पर कुश्ती

विजेताओं को मिलेगा  'चंदौली केसरी' और 'चंदौली कुमार' का खिताब

चंदौली जिले के सरेसर ग्राउंड में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। यह प्रतियोगिता 4 और 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिले में इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है। 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को चंदौली केसरी और चंदौली कुमार जैसी उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।

इस कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक राकेश यादव और मिथिलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुश्ती के कोच अशोक सोनकर के नेतृत्व में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के साथ-साथ वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा आसपास के पहलवानों के साथ-साथ बिहार के भी कुछ चर्चित पहलवान शिरकत करेंगे, जिसमें विजेताओं को चंदौली केसरी और चंदौली कुमार जैसे टाइटल से सम्मानित किया जाएगा।

इस कुश्ती प्रतियोगिता के सपल आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ साथ प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार में आयोजकगण जुट गए हैं। इसमें पूर्वांचल के कई नामी गिरामी पहलवानों के शिरकत करने की संभावना है। आपको याद होगा कि एक जिला एक खेल में चंदौली को कुश्ती के लिए चुना गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*