AAP नेता बोले- पड़ाव से गोधना बाईपास तक बन रहे रोड में घपला, ऐसे जारी किए पेपर

नगर में भी सरकार ने सिक्स लेन सड़क की ही दी थी स्वीकृति
राजमार्ग संख्या 120 के चौड़ीकरण के लिए लगी थी 259 करोड़ 50 लाख की बोली
सिक्स व फोर लेन का प्रस्ताव 328 करोड़ 84 लाख में बदला
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर पड़ाव से गोधना बाईपास तक बन रहे रोड में घपला है। मंगलवार को अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पाठक ने प्रेस को जारी पत्र में बताया कि जनपद वाराणसी, चंदौली में मोहनसराय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग (राजमार्ग संख्या 120) के चैनेज 21.00 से 32.235 तक छह लेन में चौड़ीकरण व सुदृढीकरण के कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 25 अप्रैल 2022 बोली लगाई गई थी। बोली के लिए अंतिम समय 30 अप्रैल 2022 समय दोपहर 12 बजे तक का था।

उन्होने बताया कि सुपर इंटेंडिंग इंजीनियर वाराणसी सर्कल पीडब्ल्यूडी वाराणसी के पत्रांक के अनुसार सिक्स लेन रोड के लिए अनुमानित लागत 259 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाई गई थी। इससे साफ जाहिर होता है कि शासन की मंशा मोहनसराय से लेकर के मुगलसराय नगर होते हुए गोधना बाईपास तक सिक्स लेन रोड बनाने की ही थी।
बताया कि सबसे अहम यह कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से मिली सूचना में जनपद वाराणसी चंदौली में मोहनसराय उपाध्याय नगर चकिया मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 120) के चैनेज 21.00 से 32.235 तक 04/06 लेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृति 07-01-2022 को प्राप्त है, जो कि पूर्णतः भ्रामक है। अब यह पूरी तरह स्पष्ट है कि पूरे मामले में घपला हुआ है।
कहा कि जब सिक्स लेन रोड के निर्माण की बोली 259 करोड़ 50 लाख की थी तो फिर सिक्स व फोर लेन का प्रस्ताव 328 करोड़ 84 लाख में कैसे स्वीकृत हो गया। कहा कि मुख्यमंत्री से काम रुकवाकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे।
आपको बता दें कि अधिवक्ता और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पाठक नगर में सिक्स लेन की मांग को लेकर लोगों के सहयोग से आन्दोलन चला रहे हैं। साथ ही साथ पूरे कस्बे में 6 लेन बनने तक काम को रोके जाने की बात कह रहे हैं। मामले में प्रदर्शन के दौरान मुकदमा दर्ज होने से आंदोलन में नरमी आयी है, लेकिन लोग अभी भी सिक्स लेन की मांग कर रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*