जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में गरीब बच्चों के लिए खुलेगा अभ्युदय कोचिंग सेंटर, नगर पालिका इंटर कॉलेज में पढ़ेंगे छात्र-छात्राएं

चंदौली जिले में सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए जिले में एक और अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है।
 

योगी सरकार की है योजना

अभ्युदय कोचिंग सेंटर में तैयारी करते हैं गरीब बच्चे

जिले में चौथा निशुल्क कोचिंग सेंटर

केंद्र नगर पालिका इंटर कॉलेज में अगले सेशन से चलेगी क्लास

चंदौली जिले में सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने के लिए जिले में एक और अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोला जा रहा है। नौगढ़, चकिया व महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के बाद जिले में चौथा केंद्र नगर पालिका इंटर कॉलेज में खुलने वाला है। अब इसके लिए नगरपालिका के चेयरमैन से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसके बाद यहां भी नए सत्र से कोचिंग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि नौगढ़, चकिया और महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली के बाद मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में नए सेंटर को खोलने की तैयारी है, जिसके कस्बे के आसपास के गांवों के बच्चे इसका लाभ उठा सकें।

खुलेगा अभ्युदय कोचिंग सेंटर

 इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार का कहना है विद्यालय में सेंटर चलाने के लिए एक हाल है, जहां कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। इस जगह पर 30 से 40 बच्चों को बैठने सुविधा है। यहां सेंटर खुलने से विद्यालय के बच्चों के अलावा नगर अन्य युवाओं को इसका फायदा मिलेगा। केवल नगरपालिका के चेयरमैन से मंजूरी मिलनी बाकी है, जिसके बाद यह काम तेजी से शुरू होगा और अगले सत्र से कोचिंग क्लास चलने लगेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*