सरकारी CUG का इस्तेमाल करना पंसद नहीं करते ABSA साहब, अब होगा इन पर एक्शन

ग्रामीणों और अभिभावकों ने BSA से की थी शिकायत
ABSA के CUG नंबर बंद होने की शिकायत
बीएसए सचिन कुमार करेंगे चेकिंग और लेंगे एक्शन
सीयूजी नंबर बंद होने पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा, एमडीएम और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ आने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को सीयूजी नंबर दिए गए हैं। लेकिन कई बेसिक शिक्षा अधिकारी इन नंबरों का इस्तेमाल नहीं करते हैं या बंद रखते हैं, जिससे अभिभावकों को स्कूलों की अपडेट जानकारी लेने व शिकायत करने में समस्या होती है।

जिले के सभी विकास खंडों के अभिभावकों और ग्रामीणों की ओर से बीएसए सचिन कुमार को शिकायत मिल रही थी कि तैनात शिक्षाधिकारी फोन नंबर ही नहीं उठा रहे हैं। इससे बीएसए ने नाराजगी जताते हुए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को हिदायत दी है कि आगे से इस तरह की शिकायत मिली तो संबंधित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामले में कहा जा रहा है कि बीएसए को शिकायत मिल रही थी कि सभी नौ ब्लॉकों में नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों के सीयूजी नंबर सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। शिकायत में बताया गया है कि कॉल करने पर कुछ के नंबर संपर्क में नहीं है, तो कुछ के बंद चल रहे हैं। इससे स्थानीय लोग परेशान होते हैं। इसकी शिकायत मिलने पर बीएसए सचिन कुमार ने सभी बीईओ को आदेश जारी कर सीयूजी नंबरों को तत्काल एक्टिव कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 24 घंटे इन नंबरों को एक्टिव रखने के लिए कहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*