जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में अनुपस्थित पाए गए 112 BLO, साहब ने दिया वेतन रोकने का आदेश

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 19 अगस्त से 29 सितंबर तक जिले में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए कुल 949 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है।
 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण जारी

BLO घर-घर जाकर कर रहे हैं सर्वेक्षण कार्य

समीक्षा बैठक में 112 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए

अनुपस्थित कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रुका

चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र जिले में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सर्वेक्षण कर रहे हैं। लेकिन समीक्षा बैठक के दौरान 112 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक उनका वेतन रोक दिया है।

छह सितंबर तक मांगा गया जवाब

आपको बता दें कि जिन बीएलओ को अनुपस्थित पाया गया है, उनसे छह सितंबर तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। यदि निर्धारित समय सीमा तक संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

949 बीएलओ की ड्यूटी, 827 रहे उपस्थित

राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 19 अगस्त से 29 सितंबर तक जिले में निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए कुल 949 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। बीते 3 सितंबर को हुई समीक्षा बैठक में 827 बीएलओ उपस्थित रहे जबकि 122 अनुपस्थित मिले।

ब्लॉकवार अनुपस्थित बीएलओ की संख्या

  •     सदर विकास खंड : 37
  •     बरहनी : 27
  •     चहनियां : 21
  •     चकिया : 8
  •     धानापुर : 6
  •     नियामताबाद : 12
  •     शहाबगंज : 1
  •     नौगढ़ : 10

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य बेहद संवेदनशील है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*