जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सदर तहसील में आयोजित हुआ जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस, मौके पर आई 39 शिकायतें, केवल 3 का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता हाइडल अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करके हेतु निर्देश दिए।
 

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान गायब अधिकारियों पर कार्यवाही

  अधिशासी अभियंता विद्युत रहे अनुपस्थित

मुख्य विकास अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस किया जारी  

चंदौली जिले में जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आज सदर तहसील सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव द्वारा आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

 samadhan diwas

इस दौरान कोई राशन कार्ड तो कोई राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत लेकर आया। इनमें कुछ शिकायतों का तो मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि कुछ शिकायतें निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दीं। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अभियन्ता हाइडल अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करके हेतु निर्देश दिए।

 samadhan diwas

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। तहसील दिवस के अन्त में वहां पर उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।

 samadhan diwas

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, ज्वाइंट  मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर हर्षिता सिंह, डीसी मनरेगा, उप  कृषि निदेशक, जिला  पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, तहसीलदार, एवं पुलिस विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*