चंदौली जिले में सुस्त है अवैध खनन पर कार्रवाई का अभियान, 2 महीने में 15 JCB-259 ट्रकों को पकड़ा
2 महीने में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 15 जेसीबी और 259 ट्रकों के साथ कई ट्रैक्टर जब्त, 13.61 करोड़ की वसूली
चंदौली जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए खान विभाग ने अप्रैल और मई महीने में बड़ी कार्रवाई की है। इन दो महीनों में विभाग की ओर से कुल 15 जेसीबी और 259 ट्रक जब्त किए गए हैं। इससे कुल 13.61 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की गई है, जो अब तक की सबसे बड़ी वसूली मानी जा रही है।
खनन विभाग के अनुसार, अप्रैल में 143 ट्रक मौरंग व गिट्टी लदे पकड़े गए, जिनसे 61.16 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। वहीं मई में 116 ट्रक जब्त किए गए, जिनसे 55 लाख रुपये की वसूली हुई।
इसके साथ ही दो महीनों के दौरान 15 जेसीबी मशीनें भी अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर जब्त की गईं। शासन की ओर से इन दो महीनों में 4.54 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि विभाग ने इसे पार करते हुए 13.61 करोड़ रुपये की वसूली की।
जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि सबसे अधिक कार्रवाई मुगलसराय क्षेत्र में की गई है और विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 78 वाहनों का चालान
जिले में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसमें 78 वाहनों का चालान किया गया। यातायात प्रभारी सत्यप्रकाश यादव ने जानकारी दी कि बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 28 वाहन, तीन सवारी बैठाने पर 6 वाहन, शराब पीकर व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर भी चालान किए गए। यह अभियान सीओ यातायात कृष्णमुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ, जिसमें लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






