जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DRM कार्यालय के 22 कर्मियों का तबादला, लोको पायलट की प्रोन्नति परीक्षा में रिश्वत लेने का मामला ​​​​​​​

जिले में कार्यरत रेल अफसरों और कर्मियों के यहां सीबीआई के छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद अफसरों और रेलकर्मियों का स्थानांतरण जारी है। शनिवार को भी मंडल के कैरिज एंड वैगन विभाग में कार्यरत 22 कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है।
 

CBI के छापे के बाद अफसरों और कर्मियों का स्थानांतरण जारी

तीन और चार मार्च को सीबीआई ने मारा था छापा

अभी और लोगों पर गिरेगी गाज

चंदौली जिले में कार्यरत रेल अफसरों और कर्मियों के यहां सीबीआई के छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद अफसरों और रेलकर्मियों का स्थानांतरण जारी है। शनिवार को भी मंडल के कैरिज एंड वैगन विभाग में कार्यरत 22 कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। इसमें विभाग के 07 सीनियर सेक्शन इंजीनियर, 07 चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर और 08 लिपिकीय कर्मचारी इधर से उधर किए गए हैं।


 शनिवार की देर शाम जारी हुए तबादला सूची में पीडीडीयू जंक्शन पर तैनात प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक यादव को डीआरएम ऑफिस में इसी पद पर भेजा गया है। डीआरएम आफिस में तैनात सीएचआई (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक) अजीत रोडने जेम्स को पीडीडीयू जंक्शन पर भेजा गया है। स्टेशन पर तैनात मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार को स्टेशन का प्रभारी बनाया गया है। 


वहीं मंडल के सासाराम स्टेशन पर तैनात सीएचआई रंजीत कुमार, वरण मल्होत्रा का भी तबादला कर दिया गया है। इसी तरह अनुग्रह नरायण रोड स्टेशन के इंचार्ज रहे अखिलेश कुमार की जगह यही तैनात रहे शंभू शरण को इंचार्ज बनाया गया है। वैगन केयर सेंटर स्टोर में ओएस रहे रमाशंकर प्रसाद और सुशील कुमार को असस्टेट ऑफिस कैरेज एंड वैगन डीडीयू भेजा गया है। 


इसी तरह वैगन केयर सेंटर में सीनियर क्लर्क विजय बहादुर यादव और जूनियर क्लर्क मंगल टोप्पो को भी असिस्टेंट ऑफिस कैरेज एंड वैगन डीडीयू भेजा गया है। कैरेज एंड वैगन डीडीयू में असिस्टेंट ऑफिस के रूप में तैनात रहे लक्ष्मण प्रसाद, राजेश कुमार त्रिवेदी, कृष्ण कुमार यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव को वैगन केयर सेंटर भेजा गया है। सात एसएसई को भी इधर से उधर किया गया है। 


रेलवे की इस कार्रवाई से कर्मियों में खलबली मची हुई है। रेलवे मंडल कार्यालय में चार मार्च को होने वाली लोको पायलट परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत लेने के मामले में दो रेल अफसरों सहित 26 कर्मियों को सीबीआई की ओर से गिरफ्तारी के बाद तबादला कर रहा है।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*