जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PDDU नगर तहसील में अचानक आ धमके अपर आयुक्त, तहसील का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा निर्देश

अपर आयुक्त विश्वभूषण शाम करीब साढ़े चार बजे पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील परिसर व कार्यालयों की साफसफाई का जायजा लिया।
 
चन्दौली जिले में वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त विश्वभूषण ने मंगलवार को पीडीडीयू नगर तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। साथ ही पत्रावलियों के समुचित रखरखाव पर संतोष जताया।


आपको बता दें कि अपर आयुक्त विश्वभूषण शाम करीब साढ़े चार बजे पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील परिसर व कार्यालयों की साफसफाई का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम न्यायालय, एसडीएम न्यायिक कोर्ट, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय,  भूलेख अभिलेखागार, संग्रह कार्यालय एवं अभिलेखागार, भूलेख कंप्यूटर, नजारत आदि का निरीक्षण किया। वही धारा 24, धारा 116, धारा 80, धारा 34, धारा 38(1) आदि की पत्रावलियों का भी गहनता से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी विराग पांडेय, तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*