एडीजी व डीआईजी ने बैज लगाकर अनिल कुमार यादव को बनाया आईपीएस
एडीजी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी मोहित गुप्ता ने लगाया बैज
आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर दी बधाई
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन से आईपीएस बन गए अनिल कुमार यादव
चंदौली जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन को सरकार ने प्रमोट कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव आईपीएस के पद प्रोन्नत हो गए हैं। प्रमोशन के बाद एडीजी व डीआईजी ने बैज लगाकर उनको प्रमोशन की बधाई दी।
जानकारी में बताया जा रहा है कि गुरुवार दिनांक 7 नबंबर 2024 को वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया और वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता ने अनिल कुमार यादव को आईपीएस का बैज लगाकर प्रोन्नति होने पर बधाई दी।
चंदौली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर तैनात श्री अनिल कुमार यादव 1995 बैच के पीपीएस अफसर हैं। इन्होंने 1998 में मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्राधिकारी के पद पर देहरादून, बिजनौर, रामपुर, बदायूँ, मिर्जापुर, सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर आजमगढ़, बदायूँ हरदोई में सेवा प्रदान कीं। इसके पश्चात वर्ष 3 फरवरी 2024 में चन्दौली में नियुक्त होकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के पद पर कार्य किया। यहीं पर उनको पीपीएस से आईएएस का पद प्राप्त हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*