एडीजी ने की चंदौली के पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग, कई थानेदारों को दिए पुरस्कार

अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया का निरीक्षण
कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मीटिंग
इन थानेदारों व पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्त्रि पत्र
वाराणसी के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया द्वारा आगामी त्यौंहार ईद-उल-फितर व रामनवमी को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद चंदौली का भ्रमण किया गया। साथ ही साथ पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही साथ थाना प्रभारी अलीनगर, थाना प्रभारी सैयदराजा, थानाध्यक्ष चकिया, थानाध्यक्ष नौगढ़, थानाध्यक्ष चकरघट्टा, प्रभारी स्वाट व सर्विलांस व प्रभारी सी.सी.टी.एन.एस. को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर किया गया।

चंदौली जिले में आज 25 मार्च दिन मंगलवार को पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी के आगमन पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष का निरीक्षण कर प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त एडीजी द्वारा प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आपरेशन, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर आदि शाखाओं एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्यों की जानकारी की गयी तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्यालय में नियुक्त अधिकारीध्कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा सम्बन्धित को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण करने के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थानाध्यक्ष व प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अनंत चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी सहित संबधित थाना प्रभारी व अधिकारीगण रहे उपस्थित आदि अधिकारीगण व समस्त शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा शराब, खनन, गौकशी/गौतस्कर, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने तथा जनपद मे खनन, शराब, गौतस्करों,भूमाफियाओं तथा मादक पदार्थ तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मिशन शक्ति अभियान-05 के तहत एन्टी रोमियो स्कॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल-कालेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी कर सुरक्षा संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात व थाना प्रभारियों को कार्ययोजना तैयार कर प्रतिदिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी-एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पाक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। तथा थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरिवादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारी अलीनगर, थाना प्रभारी सैयदराजा, थानाध्यक्ष चकिया, थानाध्यक्ष नौगढ़, थानाध्यक्ष चकरघट्टा, प्रभारी स्वाट व सर्विलांस व प्रभारी सी.सी.टी.एन.एस. को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*