जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली आ पहुंचे एडीजी पीयूष मोर्डिया, पढ़ा के गए कानून का पाठ

सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सोहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।
 

एडीजी साहब सिखा गए ईमानदारी से काम करने का तरीका

हर एक कार्य के बारे में बारीकी से दी जानकारी

जानिए क्या-क्या प्राथमिकता बता गए एडीजी साहब

चंदौली जिले में आज आगामी त्योहारों एवं जनपद में कानून व शांति व्यवस्था यातायात प्रबन्धन व पुलिस विभाग में संसाधनों की स्थिति और तीनों नवीन कानूनों के प्रशिक्षण की स्थिति सहित अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन के द्वारा की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन चन्दौली के सभागार कक्ष में सभी मातहतों के साथ समीक्षा बैठक की।

ADG Piyush Mordia Meeting

इस दौरान एडीजी पीयूष मोर्डिया को पुलिस लाइन चन्दौली में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी। सलामी के तत्पश्चात समस्त राजपत्रित अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु महिला अपराधों के अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, गौ तस्करी, वाहन चोरीं, मादक पदार्थ तस्करी, के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगेस्टर के अभियुक्तों की धारा 14 (1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने की बात समझायी।

ADG Piyush Mordia Meeting

इसके अलावा ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु "मिशन शक्ति" के माध्यम से प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में गोष्ठी कर उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

ADG Piyush Mordia Meeting

इसी क्रम में आगामी पर्वों की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी। आगामी पर्वों सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सोहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।

जनपद में यातायात प्रबन्धन पर प्रकाश डालते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनानें व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जनता से अपिल करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस विभाग में उपलब्ध सभी संसाधनों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर उसके उपयोग व रख-रखाव के बारे में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा पुलिस महानिदेशक उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 लागू किये जाने के सम्बन्ध में तीन नये कानूनों को 01 जुलाई 2024 से लागू किये जाने के सम्बन्ध में जनपद में थाना कार्यालय में कार्यरत मुख्य आरक्षी/आरक्षी/प्रधान लेखक/लेखक को नये कानून के सम्बन्ध में प्रशिक्षण की स्थिति का जानकारी कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस मौके पर एसपी आदित्य लांग्हे, एएसपी अनिल यादव व विनय कुमार सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*