जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आधार कार्ड बनवाने के लिए लग रही है भीड़, जिला मुख्यालय पर परेशान हो रहे लोग

मुख्यालय स्थित आधार कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को लोग परेशान हो रहे हैं। आधार कार्ड की जरूरत व उपयोगिता बढ़ने के कारण उसे बनवाने या अपडेट कराने की कोशिशों में लगे लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
 

आधार बनवाने के लिए मारामारी

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए करनी पड़ रही है मशक्कत

हफ्तों मशक्कत के बाद भी नहीं हो रहा है काम

लोग हो रहे हैं परेशान  
 

 चंदौली जिला मुख्यालय स्थित आधार कार्ड बनवाने को लेकर ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को लोग परेशान हो रहे हैं। आधार कार्ड की जरूरत व उपयोगिता बढ़ने के कारण उसे बनवाने या अपडेट कराने की कोशिशों में लगे लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिला मुख्यालय पर पर्याप्त सुविधा न होने से लोगों को कई घंटे और कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है।  


 चंदौली मुख्यालय पर मात्र तीन केंद्र एक्टिव हैं, जहां पर आधार कार्ड संबंधी काम होता है। ऐसा होने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। आलम यह है कि आधार कार्ड हर जगह अनिवार्यता की वजह से हर किसी के आधार में कुछ ना कुछ कमियां देखी जा रही है और जिन्हें दूर करने के लिए लोग दौड़भाग कर रहे हैं। आधार कार्ड को दुरुस्त कराने के लिए सबको काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


किसी के नाम में करेक्शन करना है, किसी की जन्म तिथि करेक्शन करनी है, किसी की बायोमैट्रिक अपडेट करनी है, किसी की फोटो अपडेट करनी है, यहां तक की छोटे बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाना हो तो भी लोगों को दौड़ना पड़ रहा है। आजकल बिना आधार कार्ड के स्कूल में प्रवेश भी नहीं हो सकता है। इसीलिए उन बच्चों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है जिसको देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को सुबह 6:00 से लेकर पूरे दिन परेशान रहते हैं, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पता है।

https://chandaulisamachar.com/mughalsarai/mughalsarai-chahaniya-road-poor-condition/cid15236159.htm
कुछ जगहों पर कार्ड बनाने के लिए टोकन बांटने का खेल हो रहा है। सुबह लोग टोकन के लिए लाइन लगा रहे हैं तो उसके बाद काम कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। यह काम यूनियन बैंक आधार कार्ड बनाने वाले सेंटर पर अधिक हो रहा है।


यूनियन बैंक के यहां भारी भीड़ को देखते हुए अभिभावक रंजीत ने बताया कि हम हम लोग काफी दिनों से परेशान हैं। जब भी आते हैं तो यहां पर भारी भीड़ रहती है। टोकन भी बंट जाते हैं। बैंक के गार्ड से बात करने पर गार्ड ने उन्हें सुबह 7:00 बजे का समय दिया जाता है, लेकिन उस समय कोई आता ही नहीं है। बाद में पता चलता है कि गार्ड 9:00 बजे आएंगे तब टोकन मिलेगा। ऐसे में लोग घंटों टोकन पाने के लिए इंतजार करते हैं। इसके बाद कार्ड बनाने के प्रक्रिया के लिए इंतजार होता है।  ‌


उसके बाद भी कई लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाता है, जिसमें कई मासूम बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रहती हैं। बीएसएनल ऑफिस में भी ऑफिस खुलने से पहले लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। 4-5 साल के बच्चों को लेकर अभिभावक आधार केंद्र पर डटे रहते हैं, जबकि आधार केंद्र सुबह के 10:00 बजे के करीब खुलते हैं और भीड़ सुबह 6:00 बजे से लगनी शुरू हो जाती है।  सुबह लाइन में लगने पर भी लोगों को नहीं लगता है कि हमारा आधार कार्ड अपडेट होगा या बदलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*