जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ADM अभय पांडेय का तबादला, चंदौली में अब आ रहे हैं इंद्रपाल द्विवेदी

उत्तर प्रदेश में पीसीएस व पीपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले का सिलसिला जारी है। इस दौरान कुल 8 पीपीएस और पीसीएस स्तर के अधिकारी बदल दिए गए हैं।
 

कानपुर विकास प्राधिकरण के नये सचिव बनाये गये गए अभय पांडेय

PCS अफसर इंद्रकांत द्विवेदी चंदौली में नए एडीएम

पीसीएस व पीपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले जारी

उत्तर प्रदेश में पीसीएस व पीपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले का सिलसिला जारी है। इस दौरान कुल 8 पीपीएस और पीसीएस स्तर के अधिकारी बदल दिए गए हैं। चंदौली जिले के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का भी तबादला हो गया है और उनकी जगह पर नयी तैनाती की गयी है।


चंदौली जिले में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात अभय पांडेय को कानपुर विकास प्राधिकरण का नया सचिव बना दिया गया है। वहीं उनकी जगह इंद्रपाल द्विवेदी को चंदौली जिले का नया अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। रविवार को जारी की गई तो तबादला सूची के अनुसार कई पीसीएस अधिकारी भी बदले गए हैं। 


सविरत्न गौतम डीएसपी रेलवे गोरखपुर बनाए गए हैं, जबकि विजय तोमर डीएसपी बागपत बनाया गया है। दीपशिखा अहिबरन सहायक सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा भेजी गयी हैं। नरेश सिंह को डीएसपी बरेली बनाकर भेजा गया है। रमेश चंद्र पांडे डीएसपी बहराइच के रूप में तैनात किए गए हैं। साथ ही अजीत रजक डीएसपी जौनपुर बनकर जा रहे हैं। 


वहीं PCS अफसरों में  अभय पांडेय कानपुर विकास प्राधिकरण के नए सचिव बनाए गए हैं। इसी तरह PCS लवी त्रिपाठी SDM धौलाना हापुड़ बनाकर भेजा जा रहा है और PCS अफसर इंद्रकांत द्विवेदी को चंदौली में ADM FR चंदौली बना दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*