इन दो अधिकारियों से नाराज हो गए ADM साहब, जारी कर दिया नोटिस

IGRS शिकायतों में डिफॉल्टर हैं 2 विभाग
समीक्षा के दौरान ले लिया एक्शन
साथ में बाकी विभागों को दी चेतावनी
चंदौली जिले में IGRS मतलब एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली आम लोगों के द्वारा की गयी शिकायत पर उचित तरीके से निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न देने और मामले में लापरवाही करने पर चंदौली जिले के 2 अफसरों के खिलाफ एडीएम साहब ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों से 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है।

जिले में आइजीआरएस पर मिले शिकायतों में शिथिलता बरतने पर जिला पंचायती राज राज अधिकारी नीरज सिन्हा व कृषि उप निदेशक भीमसेन से अपर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। साथ ही साथ दोनों अधिकारियों से दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। निर्धारित समय में जवाब देने की चेतावनी देने के साथ ही जवाब के आधार पर कार्रवाई की बात कही। आइजीआरएस पर विभिन्न मामलों की शिकायत लोग करते हैं, ताकि समय पर उनका निस्तारण किया जा सके, लेकिन कई अधिकारी इन शिकायतों को नजरंदाज करते हैं या फिर सही तरीके से निस्तारण नहीं करते हैं।

इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि IGRS डिफाल्टर होने के कारण डीपीआरओ व कृषि उप निदेशक को स्पष्टीकरण करते हुए दो दिनों में जवाब मांगा गया है। इस पर सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान देना है, ताकि चंदौली जिले का कोई विभाग डिफाल्टर न हो जाए। जो भी शिकायतें प्राप्त हो उनका निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। डिफाल्टर होने पर संबंधित अफसरों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे में शिकायतों के निस्तारण को लेकर सभी लोग सतर्क रहें और इस कार्य को प्राथमिकता में करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*