जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन का मौका, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

 कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होंगे।
 

पंजाकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए मौका

कोरोना के दौरान निराश्रित बच्चों भी हो सकते शामिल

8 फरवरी तक भरना है फॉर्म

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजा तालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 31.12.2023 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 2 बच्चे पात्र होंगे।

 कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होंगे। कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में बालक व बालिकाओं का चयन किया जाना है। प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के ऑफलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित हैं।

atal residential school varansi

आवेदन पत्र कार्यालय श्रम प्रवर्तन, अधिकारी चन्दौली से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 08.02.2024 की सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय श्रम प्रवर्तन, अधिकारी चन्दौली में जमा कराये जा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*