जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन के शातिर चोरों ने ADRM को बनाया निशाना, नगदी व मोबाइल हुआ चोरी

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन पर चंबल एक्सप्रेस में सवार हावड़ा एडीआरएम का बुधवार को 40 हजार नगदी व मोबाइल चोरी हो गया। एडीआरएम ने छिवकी स्टेशन के जीआरपी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया। ट्रेन में एडीआरएम संग हुई घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पीडीडीयू जंक्शन के सीसीटीवी को खंगाल कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। एडीआरएम के मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर आरोपित की खोजबीन की जा रही है।


बताते चलें कि हावड़ा में आरपी मौर्या एडीआरएम आपरेशन के पद पर तैनात हैं। हावडा स्टेशन से 04975 अप चंबल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या A-1 के बर्थ नंबर 37 व 39 पर पत्नी रश्मिपुंज मौर्य के साथ झांसी जा रहे थे। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर बुधवार की तड़के पौने चार बजे पहुंची। इसी बीच एडीआरएम के पत्नी की पर्स चोरी हो गई। घटना की जानकारी एडीआरएम को चुनार स्टेशन पर नींद खुलने पर हुई। बैग में 40 हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, केनरा बैंक का एटीएम कार्ड, आधारकार्ड व मोबाइल चोरी हो गई। 


इस सम्बन्ध में जीआरपी कोतवाल अशोक दूबे ने बताया कि चोरी की जानकारी होने पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*