औरवाटांड़ जल प्रपात पर ऐडवेंचर स्पोर्ट्स व पर्यटन का बढ़ाने की तैयारी
ऐडवेंचर स्पोर्ट्स व पर्यटन को बढ़ाने की तैयारी
औरवाटांड़ जल प्रपात का निरीक्षण
लतीफ शाह पर भी बढ़ायी जाएंगी सुविधाएं
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जनपद में वन विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए नौगढ़ तहसील में औरवाटांड़ जल प्रपात पर कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति अच्छी पाई गई। मौके पर मौजूद प्रभागीय वनाधिकारी तथा कार्यदायी संस्था द्वारा जल्द कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिया गया।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पायीं। साथ ही साथ नयी सुविधाओं की बहाली को लेकर विस्तार से चर्चा की।
नौगढ़ तहसील में औरवाटांड़ जल प्रपात के पास ऐडवेंचर स्पोर्ट्स व पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु गेम्स, जिप लाइन सहित कई अन्य चीजों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे पर्यटकों में इन इलाकों में आने के लिए और रुचि बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य पूर्ण हो जाने पर जनपद में निश्चित तौर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
जिलाधिकारी ने मौके पर सारी सुविधाओं की तैयारी का जायजा लेने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी को किनारे-किनारे रेलिंग लगाने के साथ-साथ अन्य सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा लतीफशाह पर पर्यटन की दृष्टि से और कुछ नई व्यवस्थाएं कराने पर चर्चा की गयी, जिससे कि पर्यटकों को और सुविधा दी जा सके।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य स्थानीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*