4 से 21 अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती की रैली, जानिए चंदौली सहित किन-किन जिलों को मिलेगा मौका
रणबांकुरे स्टेडियम में 4 से 21 अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती की रैली,
जिन उम्मीदवारों ने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम किया था पास वही लेंगे भाग
सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की ओर से 4 अगस्त से 21 अगस्त तक छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली होगी। इसमें वे उम्मीदवार भाग लेंगे, जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है। इनकी कुल संख्या 11,514 बतायी जा रही है।
आपको बता दें कि यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल के रिक्त पदों के लिए होगी। इस रैली में 12 जिलों मऊ, बलिया, आज़मगढ, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी के अभ्यर्थी ही भाग लेंगे। पिछली बार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की रैली गोरखपुर जिले में हुई थी।
जानकारी या शिकायत के लिए नंबर जारी सेना भर्ती कार्यालय ने रैली से संबंधित किसी भी समस्या के सामधान, अस्पष्टता से बचने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 0542-2506655/7518900198 पर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि वे दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें।
सशख बलों में सफल करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। उधर, अग्निवीर भर्ती रैली के मद्देनजर व्यापक तैयारी की जा रही है। आयोजकों ने अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो-इसका भी ख्याल रखा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*